जीवन के ये रिश्ते ये नाते
क्या हम इन्हें हैं निभा पाते??
ये कैसा है सवाल?
क्या होगा इसका कोई जवाब?
मेरे हर जवाब मैं है एक सवाल
और हर सवाल में उसका जवाब
क्या पाया और क्या खोया मैंने जीवन में
और क्या पाने की इच्छा है मन में
हाँ प्यार पा कर विश्वास खोयां है
इस विश्वास का साथ और साथी का हाथ
पाने की इच्छा है मन में
जानती हूँ कुछ भी नहीं निश्चित जीवन मैं
पर हार ना मानूंगी ये निश्चय है मन मैं....
ये निश्चय है मन में..........
ये कैसा है सवाल?
क्या होगा इसका कोई जवाब?
मेरे हर जवाब मैं है एक सवाल
और हर सवाल में उसका जवाब
क्या पाया और क्या खोया मैंने जीवन में
और क्या पाने की इच्छा है मन में
हाँ प्यार पा कर विश्वास खोयां है
इस विश्वास का साथ और साथी का हाथ
पाने की इच्छा है मन में
जानती हूँ कुछ भी नहीं निश्चित जीवन मैं
पर हार ना मानूंगी ये निश्चय है मन मैं....
ये निश्चय है मन में..........
No comments:
Post a Comment